ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीमहिला व युवक मंगल दल सीखेंगे आपदा से बचाव के गुर

महिला व युवक मंगल दल सीखेंगे आपदा से बचाव के गुर

पौड़ी के विभिन्न ब्लाकों में महिला व युवक मंगल दलों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली...

महिला व युवक मंगल दल सीखेंगे आपदा से बचाव के गुर
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 05 Dec 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी के विभिन्न ब्लाकों में महिला व युवक मंगल दलों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 5 दिवसीय इस प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायत में स्थित स्कूल में भी 1 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए संस्थाओं का चयन कर उनको जिम्मेदारी भी दे दी है। 5 दिसंबर से इस प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। डीएम सुशील कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न ब्लाकों के महिला व युवक मंगल दलों को आपदा प्रबंधन, खोज-बचाव, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि यमकेश्वर ब्लाक की ग्राम पंचायत जिया दमराडा, निसणी, जोग्याणा, एकेश्वर ब्लाक की जैंतोली मल्ली, कांडई, कुलासू, द्वारीखाल ब्लाक की गूम, भलगांव, सुराडी, थलीसैंण ब्लाक की चौंरा, बगेली, खंडमल्ला, पाबौ ब्लाक की पल्लीगांव, पांग, पोखरीगांव, रिखणीखाल की दलमोटा, बयेला मल्ला, सुंद्रोली और पौड़ी ब्लाक की उज्याड़ी, बौंसरी व पैडुल ग्राम पंचायत में 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। युवक व महिला मंगल दलों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित स्कूल में भी 1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें