ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीमहिला पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी देने की उठाई मांग

महिला पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी देने की उठाई मांग

महिला पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी देने सहित विभिन्न मांगों पर जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। सोमवार को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला पीआरडी हित संगठन ने एडीएम को ज्ञापन...

महिला पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी देने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 15 Jan 2018 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला पीआरडी जवानों ने नियमित ड्यूटी देने सहित विभिन्न मांगों पर जल्द ही कदम उठाने की मांग की है। सोमवार को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला पीआरडी हित संगठन ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अप्रशिक्षित पीआरडी महिला जवानों को जल्द हटाने, महिला पीआरडी जवानों को ड्यूटी में 30 फीसदी आरक्षण का लाभ देने, तहसील स्तर पर महिला पीआरडी जवानों को अनुसेवकों की ड्यूटी देते समय महिला रोस्टर पर ध्यान देने, प्रशिक्षित महिला पीआरडी जवानों के साथ हो रहे भेदभाव को बंद करने की मांग की गई है। महिला पीआरडी जवानों ने कहा कि जल्द ही समस्याओं पर उचित कदम नहीं उठने पर वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन की अध्यक्ष सुमती भट्ट, कोषाध्यक्ष परमेश्वरी भंडारी, सचिव सपना, सुमनलता, गीतांजली, शोभा, सपना आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें