ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीवन्य जीवों के संरक्षण पर दी जानकारी

वन्य जीवों के संरक्षण पर दी जानकारी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत प्रतियोगितओं के आयोजन के...

वन्य जीवों के संरक्षण पर दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 04 Oct 2019 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत प्रतियोगितओं के आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों को लेकर विस्तार से जानकारी विषय विशेषज्ञों ने दी। छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। परिसर में स्नातकोत्तर छात्रों की चार्ट प्रतियोगिता में करिश्मा व प्रीति सैनी ने पहला, भावना कंडियाल, सकैया सिद्दीकी व श्वेता राणा ने दूसरा जबकि रचना डिमरी, इरशाद अहमद व अनाय तुला ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा नौडियाल ने पहला, पूजा व अंकित कुमार ने दूसरा, इश्तियाक अहमद ने तीसरा स्थान हासिल किया। जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी, प्रो. पीबी बडोनी और प्रो. एमएस बिष्ट सहित विभागध्यक्ष जन्तु विज्ञान एके डोबरियाल ने छात्र-छात्राओं ने को वन्य जीवों के संरक्षण की जरूरत आदि पर विस्तार से जानकारी दी । छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुनील भंडारी, मोहम्मद तारिक, शैलेजा नेगी व दीक्षा आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें