पौड़ी में बारिश से बढ़ी ठंड
पौड़ी। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से ही जिलेभर में रूक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड म
शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह से ही जिलेभर में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में इजाफा हो गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह अलाव की व्यवस्था की गई। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने संबंधित अफसरों को नगर निकाय क्षेत्रों, ग्रामीण बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरों में ठहरने की समुचित सुविधा देने, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।