Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWater Scarcity Crisis in Amkoti Village Amidst Diminished Rainfall

अमकोट गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान

पौड़ी। सर्द मौसम में बारिश कम होने से पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। लोगों को अभी से पेयजल किल्लत की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। पौड़ी की नांदलस्यूं

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 17 Feb 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
अमकोट गांव में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान

सर्द मौसम में बारिश कम होने से पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। लोगों को अभी से पेयजल किल्लत की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। पौड़ी की नांदलस्यूं पट्टी की ग्राम पंचायत अमकोटी के ग्रामीणों ने गांव के अनुसूचित जाति के 18 परिवार को पेयजल आपूर्ति न करवाए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। सोमवार को एडीएम को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत गांव में कार्य शुरू किया गया। ग्राम सभा अमकोटी के 18 अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए पाइपलाइन भी बिछाई गई, लेकिन पाइप लाइन में आज तक पानी नहीं आ पाया है। कहा कि इस बार बारिश भी नहीं हुई है। अब गर्मियों में गांव में प्रवासी ग्रामीणों के आने पर ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दिक्कतें होंगी। कहा कि कई बार जल संस्थान के अफसरों से शिकायत करने, क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुद्दे को उठाने के बाद भी आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया।

उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। उन्होंने एडीएम से जल्द ही संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए जल्द ही वंचित परिवारों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल रावत, अमकोटी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान संतलाल, ग्राम प्रशासक गुड्डी देवी, गणेशी देवी, सरस्वती देवी, गोदांबरी देवी, पूनम देवी, रामेश्वरी देवी, मंगली देवी, देवेश्वरी देवी, विमला देवी, सजीत कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल रहे। वहीं, केवर्स गांव के ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गांव में पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए कहा कि गांव में पेयजल किल्लल से ग्रामीण परेशान हैं। स्थानीय ग्रामीण बबीता देवी, अंजली, राखी रावत, पुष्पा देवी, बबीता, लक्ष्मी, राजेश्वरी, इंदू ने कहा कि गांव में 14 परिवारों को पेयजल किल्लत से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इन 14 परिवारों को नई पाइपलाइन से पेयजल कनेक्शन देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें