ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी के कई मोहल्लों में नहीं आया पानी

पौड़ी के कई मोहल्लों में नहीं आया पानी

पौड़ी में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन नानघाट पेयजल योजना में बिजली की दिक्कत आने से शहरवासियों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा...

पौड़ी के कई मोहल्लों में नहीं आया पानी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 12 Jun 2019 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन नानघाट पेयजल योजना में बिजली की दिक्कत आने से शहरवासियों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। हर बार गर्मियों के समय शहरवासियों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन संबंधित विभाग आज तक ठोस कदम नहीं उठा पाया है। पौड़ी में आए दिन शहरवासियों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। जल संस्थान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नानघाट योजना में बिजली की लाइन में दिक्कत आ रही है। जिससे पेयजल आपूर्ति करने में समस्या हो रही है। बुधवार को भी पौड़ी के लोअर बाजार, अपर चोपडा, एमआई, तहसील सहित कई मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति बाधित रही। जिससे शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोअर बाजार निवासी महेंद्र सिंह, राहत हुसैन, नईम आदि ने बताया कि हर दिन शहर में पेयजल की समस्या पैदा हो रही है। कई बार संबंधित विभाग से लेकर शासन तक समस्या के हल की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। शहरवासियों का कहना है कि करोड़ों की नानघाट योजना बनने के बाद भी पौड़ी के लोगों का पेयजल की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। शहरवासियों ने संबंधित विभाग से समस्या का जल्द हल निकालने की मांग की है। इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि नानघाट पेयजल योजना में बिजली की लाइन में दिक्कत आने से बुधवार को कई मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें