ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ी6 अप्रैल से दी आंदोलन की चेतावनी

6 अप्रैल से दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच ने आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए 6 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी...

6 अप्रैल से दी आंदोलन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 03 Apr 2018 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच ने आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए 6 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी है। मंच के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीती 31 दिसंबर को चिह्निकरण की अंतिम तिथि घोषित की गई थी। लेकिन ढाई महीना बीत जाने के बाद भी 824 आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जिससे आंदोलनकारियों में नाराजगी बनी हुई है। मंच की प्रदेश महासचिव बीरा भंडारी ने बताया कि चिह्निकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर 6 अप्रैल से पौड़ी में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने आंदोलनकारियों से अधिक से अधिक संख्या में आने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें