ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीखंडखिल संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

खंडखिल संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा बीते रविवार को थलीसैंण ब्लाक के खंडखिल संपर्क मार्ग के शिलान्यास पर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। 22 अप्रैल को उच्च शिक्षामंत्री ने इस मोटरमार्ग का...

खंडखिल संपर्क मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 25 Apr 2018 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा बीते रविवार को थलीसैंण ब्लाक के खंडखिल संपर्क मार्ग के शिलान्यास पर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। 22 अप्रैल को उच्च शिक्षामंत्री ने इस मोटरमार्ग का शिलान्यास किया था। तब उच्च शिक्षामंत्री को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। उच्च शिक्षामंत्री के विरोध का एक वीडियो भी वायरल हो गया था।बुधवार को इसी मार्ग को लेकर चोपड़ा के ग्रामीणों ने डीएम और डीएफओ गढ़वाल को भी ज्ञापन सौंपे। जिसमें बताया गया कि जहां से यह संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है उसमें करीब ढाई सौ तक बांज और बुरांस के पेड़ आ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां कम से कम एक हजार पेड़ जला दिए गए और कुछ काटे भी गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संपर्क मार्ग को बनाने के लिए ग्राम सभा से कोई सहमति तक नहीं ली गई है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि मार्ग को लेकर जो सर्वे पूर्व में किया गया था उसी के अनुरूप मार्ग बनाया जा सकता था। डीएम और डीएफओ से मांग की गई है कि उक्त स्थान से संपर्क मार्ग का निर्माण न करवाया जाए। साथ ही वन और राजस्व महकमा इसका स्थलीय निरीक्षण भी करे। यदि ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में हयात सिंह कंडारी, रणवीर सिंह कंडारी, रमेश सिंह, जोपाल सिंह कंडारी, रणजीत सिंह, धर्म सिंह, दर्शन सिंह, रीठू सिंह, त्रिलोक सिंह, भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिलवर सिंह आदि के हस्ताक्षर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें