ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी की ग्राम सभाओं में चलेगा ग्राम स्वराज अभियान

पौड़ी की ग्राम सभाओं में चलेगा ग्राम स्वराज अभियान

-डीएम ने सौंपी रेखीय महकमों को जिम्मेदारियां

पौड़ी की ग्राम सभाओं में चलेगा ग्राम स्वराज अभियान
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 12 Apr 2018 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल से 5 मई तक सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वराज अभियान चलेगा। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों में करने के लिए बीडीओ को भी व्यवस्थाएं करने को कहा गया है। डीएम पौड़ी सुशील कुमार ने अभियान को लेकर रेखीय महकमों को जिम्मेदारियां सौंपी है। डीएम ने तय समय पर कार्यकम करने और डा. अंबेडकर की जयंती को धूमधाम के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूरे प्रदेश में पौड़ी जिला पंचायत को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने केंद्र सरकार की ओर से कार्यक्रम को लेकर जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी और बताया कि कार्यक्रम को केंद्र सरकार सीधे मॉनीटरिंग करेगी। जिले की किसी भी ग्राम सभा में इस कार्यक्रम का केंद्रीय ऑबजर्वर औचक निरीक्षण करेंगे। अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को समाज कल्याण महकमा जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत यमकेश्वर ब्लाक के नीलकंठ में कार्यक्रम होगा। जिसमें लोगों को स्वच्छता, ओडीएफ आदि के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाएगा। 20 अप्रैल को पूर्ति विभाग की पहल पर लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। 24 को डीएम की अगुवाई में पाबौ ब्लाक में कार्यक्रम होगा। पंचायती राज विभाग राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर टीकाकरण और महिला स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक विकास आदि पर लोगों के साथ चर्चा करेगा। ग्राम स्वराज दिवस के तहत 28 अप्रैल को नैनीडांडा ब्लाक में कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से लाभांवित किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम के लिए ग्राम्य विकास व ऊर्जा निगम को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 30 अप्रैल को मनाएं जाने वाले आयुष्मान भारत दिवस में हेल्थ विभाग जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। 2 मई को कृषि विभाग किसान कल्याण दिवस तथा 5 मई को आजीविका दिवस के रूप में एनआरएलएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन कार्यक्रमों में लोगों को भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और लाभांवित करने के निर्देश डीएम ने दिए। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम ग्राम, ब्लाक व जिलास्तर पर आयोजित होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें