शिक्षकों की चौक डाउन हड़ताल आज
पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों के निराकरण न होने पर चरणबद्ध हड़ताल सोमवार से शुरू होगी। शिक्षक 2 सितंबर को
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों के निराकरण न होने पर चरणबद्ध हड़ताल सोमवार से शुरू होगी। शिक्षक 2 सितंबर को चौक डाउन हड़ताल करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ पौडी के जिलामंत्री बिजेंद्र रावत ने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में यह कदम उठाया गया है। आरोप लगाया कि सरकार व विभाग शिक्षकों की मांगों पर गंभीर नहीं हैं । सरकार प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही हैं, जिससे 90 फीसदी शिक्षकों के साथ अन्याय होगा । केवल 10 फ़ीसदी शिक्षक ही इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। निर्णय लिया गया कि शिक्षक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस भी नहीं मनाएंगे। 6 सितंबर को जिले के सभी शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना देंगे। इसके लिए जनपद कार्यकारणी द्वारा जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया हैं । बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर 14 सितंबर से जनपद कार्यकारणी व प्रांतीय कार्यकारणी निदेशालय माध्यमिक शिक्षा में आमरण अनशन शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।