ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपेयजल में टुल्लू पंप का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

पेयजल में टुल्लू पंप का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

शहर में पेयजल का उपयोग खेती में सिंचाई करने पर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टुल्लू पंप का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर भी जल संस्थान ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जल संस्थान के...

पेयजल में टुल्लू पंप का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 23 May 2020 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में पेयजल का उपयोग खेती में सिंचाई करने पर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टुल्लू पंप का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर भी जल संस्थान ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतेंद्र गुप्ता ने बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ पेयजल उपभोक्ताओं द्वारा टुल्लू पंप का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पेयजल से खेतों में सिंचाई आदि का का कार्य किया जा रहा है। कहा कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा टुल्लू पंप का प्रयोग करने से अन्य उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या हो रही है। बताया कि टुल्लू पंप का प्रयोग रोकने, पेयजल से खेतों में सिंचाई न करने को लेकर विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। यह टीमे हर दिन विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण करेंगी। कहा कि निरीक्षण के दौरान टुल्लू पंप या पेयजल से खेतों में सिंचाई करते हुए पाये जाने पर संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ विभागी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें