ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीमहिलाओं को दिया कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण

महिलाओं को दिया कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी के तत्वावधान में खिर्सू ब्लाक के स्वीत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जूट व कैरी बैग बनाने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।...

महिलाओं को दिया कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 20 Oct 2018 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी के तत्वावधान में खिर्सू ब्लाक के स्वीत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जूट व कैरी बैग बनाने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 13 दिवसीय इस प्रशिक्षण के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जूट और कैरी बैग बनाने को लेकर जानकारी दी जाएगी। संस्थान के सुनील राणा ने समूह की महिलाओं को आजीविका बढ़ाने और उद्यमिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि संस्थान द्वारा स्वरोजगार अपनाने को लेकर कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है जिसके तहत समूहों को स्वरोजगार अपनाने को लेकर जागरूक किया जाता है। ग्राम प्रधान स्वीत जितेंद्र सिंह ने ऐसे प्रशिक्षणों पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें