
पोखड़ा के श्रीकोट गांव में वन विभाग लगाए पिंजरे
संक्षेप: पौड़ी। पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में शुक्रवार की रात गुलदार द्वारा 4 वर्षीय बच्ची को मार डालने के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं, गुलदार के
पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में शुक्रवार रात को गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत की दर्दनाक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। गांव में तीन पिंजरे लगाए गए हैं और ट्रेंक्युलाइज टीम को भी तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, ड्रोन की मदद से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को गांव में खेल रही चार वर्षीय बच्ची रिया पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने काफी तलाश के बाद बच्ची का शव घर से थोड़ी ही दूरी पर बरामद किया।

इस हृदयविदारक घटना के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसडीओ) लक्की शाह ने बताया कि वन विभाग ने गांव में ट्रेंक्युलाइज टीम और तीन पिंजरे लगा दिए हैं। जबकि वन कर्मी गश्त भी कर रहे हैं। मुआवजे की प्रक्रिया शुरू वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 30 प्रतिशत मुआवजा प्रदान कर दिया है। प्रभारी डीएफओ गढ़वाल जीवन मोहन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि वन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




