Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTragic Leopard Attack 4-Year-Old Girl Killed in Shrikot Village
पोखड़ा के श्रीकोट गांव में वन विभाग लगाए पिंजरे

पोखड़ा के श्रीकोट गांव में वन विभाग लगाए पिंजरे

संक्षेप: पौड़ी। पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में शुक्रवार की रात गुलदार द्वारा 4 वर्षीय बच्ची को मार डालने के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं, गुलदार के

Sat, 13 Sep 2025 04:07 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पौड़ी
share Share
Follow Us on

पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में शुक्रवार रात को गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत की दर्दनाक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। गांव में तीन पिंजरे लगाए गए हैं और ट्रेंक्युलाइज टीम को भी तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, ड्रोन की मदद से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को गांव में खेल रही चार वर्षीय बच्ची रिया पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने काफी तलाश के बाद बच्ची का शव घर से थोड़ी ही दूरी पर बरामद किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस हृदयविदारक घटना के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसडीओ) लक्की शाह ने बताया कि वन विभाग ने गांव में ट्रेंक्युलाइज टीम और तीन पिंजरे लगा दिए हैं। जबकि वन कर्मी गश्त भी कर रहे हैं। मुआवजे की प्रक्रिया शुरू वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 30 प्रतिशत मुआवजा प्रदान कर दिया है। प्रभारी डीएफओ गढ़वाल जीवन मोहन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि वन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।