Traffic Management Meeting Held in Dewal New Taxi Regulations Announced देवाल में वाहन अपने निर्धारित रूटों से चलेंगे, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTraffic Management Meeting Held in Dewal New Taxi Regulations Announced

देवाल में वाहन अपने निर्धारित रूटों से चलेंगे

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मडंल और टैक्सी यूनियन की बैठक देवाल में हुई। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए। सभी टैक्सियां निर्धारित स्थानों से चलेंगी और बाजार में सामान रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 9 Oct 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
देवाल में वाहन अपने निर्धारित रूटों से चलेंगे

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मडंल व टैक्सी यूनियन की बैठक पुलिस चौकी इंर्चाज सत्येन्द्र सिंह बुटोला की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में देवाल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रस्ताव सर्वसम्मित से पास किए गए हैं। देवाल के सभी रूटों पर चलने वाले वाहन निर्धारित स्थानों से चलेंगे। बैठक में तय किया गया है, कि थराली-देवाल रोड पर चलने वाले वाहन टैक्सी स्टेंड से चलेंगे, देवाल-मुंदोली-ल्वाणी-वाण-घेस-हिमनी-सवाड़ रूट पर चलने वाले टैक्सियां बाजार के अंतिम छोर बलवन्त सिंह की दुकान के आगे से संचालित होगी, देवाल-खेता-बोरागाड़-मेलमीड़ा मोटर मार्ग पर चलने वाले वाहन टैक्सी स्टेंड से चलेंगी, सभी व्यापारी नाली से बाहर सामान नहीं रखेंगे अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी, दो पहिया वाहन की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

बाहर से आने वाले वाहन देहरादून, हल्द्वानी, गोपेश्वर वाले सवारी उतार कर टैक्सी स्टेड में खड़ा करेंगे। रोडवेज की बसों के लिए बस स्टेशन पर स्थान निर्धारित किया गया हैं। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष पुष्कर बिष्ट, हरीश् पाड़े, केडी मिश्रा, राजेन्द्र कुनियाल, गोबिन्द्र सिंह, पुष्कर कोटेड़ी, राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।