Torch Relay for 38th National Games Begins in Haldwani Spreading Awareness Across Uttarakhand पौड़ी के 14 स्थानों से गुजरेगी मशाल यात्रा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsTorch Relay for 38th National Games Begins in Haldwani Spreading Awareness Across Uttarakhand

पौड़ी के 14 स्थानों से गुजरेगी मशाल यात्रा

पौड़ी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल प्रदेश के कोने-कोने में घूम घूमकर रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से हो

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 27 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी के 14 स्थानों से गुजरेगी मशाल यात्रा

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल यात्रा प्रदेश के कोने-कोने में घूम घूमकर रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से हो गई है। इसके बाद सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल यात्रा घूमघूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी। मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है। यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में चयनित किए गए हैं। मशाल रैली पौड़ी जिले में पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेश्वर, लक्ष्मणझूला स्थलों से गुजरेगी। राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जा रहा है। मशाल रैली पूरे उत्तराखंड में घूमेगी। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।