एनआईओएस के तीन शिक्षकों को नौकरी से हटाया
जिले में एनआईओएस प्रशिक्षण के तहत नौकरी लगे तीन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ये शिक्षक थलीसैंण के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक थे। जांच में पाया गया कि उन्होंने एनआईओएस प्रशिक्षण से...

जिले में एनआईओएस प्रशिक्षण लेकर नौकरी लगे 3 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ये सभी शिक्षक प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के तौर पर थलीसैंण की अलग-अलग स्कूलों में तैनात थे। बीते दिनों शिक्षा विभाग ने इस प्रकरण की गहनता से जांच करवाई थी। जांच में पाया गया कि उक्त शिक्षकों ने एनआईओएस प्रशिक्षण से पहले भी प्रशिक्षण लिया था। जिससे उन्हें नौकरी से हटाया गया है। जिन तीन प्राइमरी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हुई हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय मुक्त विश्विवद्यालय संस्थान से प्रशिक्षण ले चुके बेरोजगारों को प्राइमरी में सहायक शिक्षक के तौर पर सेवा में लेना था।
इस प्रक्रिया में ऐसे युवाओं को नौकरी देनी थी जिन्होंने 2017-18 से पहले किसी तरह का प्रशिक्षण न लिया हो। नियुक्त प्रक्रिया के तहत एनआईओएस के तहत प्रशिक्षण लेने वाले इन तीन शिक्षकों को भी तैनाती मिली थी। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ नागेंद्र बर्त्वाल ने बताय कि इन तीनों शिक्षकों को थलीसैंण ब्लाक के अलग-अलग स्कूलों में तैनाती दी गई थी। इस मामले में जांच हुई तो पता चला कि तीनों शिक्षकों ने पहले भी प्रशिक्षण लिया है और उन्होंने यह बात विभाग को नहीं बताई। इस मामले में बीईओ स्तर से हुई जांच के बाद तीनों शिक्षकों को बीती 5 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा गया। इसके बाद तीनों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




