ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीबर्फबारी से पौड़ी के तीन बिजली घर बंद

बर्फबारी से पौड़ी के तीन बिजली घर बंद

पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण पौड़ी डिवीजन के तीन बिजली घरों से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई...

बर्फबारी से पौड़ी के तीन बिजली घर बंद
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 23 Jan 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण पौड़ी डिवीजन के तीन बिजली घरों से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। बिजली घरों से सप्लाई के बाधित हो जाने के कारण इनसे जुड़े करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवों की सप्लाई भी ठप हो गई है। वहीं मौसम खराब होने के कारण पौड़ी-श्रीनगर रोड पर लगा ट्रांसफार्मर भी फुंक गया है। यूपीसीएल के ईई पौड़ी अभिनव रावत ने बताया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से बिजली घरों से सप्लाई भी बाधित हो गई। तारों के ऊपर पेड़ों के गिरने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के कारण लाइनों को ठीक करने में भी मुश्किलें आ रही है। डिवीजन के घंडियाल, चिपलघाट और डांडानागराजा बिजली घरों में यह दिक्कत है। फिलहाल सप्लाई को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया गया है हालांकि मौसम के खराब होने के कारण इसमें दिक्कतें आ रही है। कोशिश की जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई को सुचारू किया जाए। चिपलघाट बिजली घर सुबह जबकि घंडियाल और डांडानागराजा बिजली घर मंगलवार की रात से ही ठप पड़े है। संबंधित लाइनों को ठीक करने के लिए टीमों को भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें