ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपूल्ड हाउस के आवासीय कालोनियों का मार्ग बना है खस्ताहाल

पूल्ड हाउस के आवासीय कालोनियों का मार्ग बना है खस्ताहाल

पूल्ड हाउस के आवासीय कालोनियों को जाने वाले मार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। इस मार्ग से हर दिन जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा कई विभागों के कर्मचारी व उनके परिवार के लोग आवाजाही करते हे...

पूल्ड हाउस के आवासीय कालोनियों का मार्ग बना है खस्ताहाल
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 14 Jul 2019 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पूल्ड हाउस के आवासीय कालोनियों को जाने वाले मार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। इस मार्ग से हर दिन जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा कई विभागों के कर्मचारी व उनके परिवार के लोग आवाजाही करते हैं लेकिन पिछले लंबे समय से इस पैदल मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बरसात के समय लोगों की समस्याओं में और भी इजाफा हो जाता है। जिससे स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को आवाजाही करने में सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं। पूल्ड हाउस को जाने वाला मोटर मार्ग जर्जर हालत होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से परेशान लोगों ने अब प्रशासन से जर्जर बने पैदल मार्ग के निर्माण की मांग की है। स्थानीय नितेश सिंह, मोहित भंडारी, ललित, सुदेश, हरीश आदि का कहना है कि तहसील मार्ग से जो पैदल मार्ग पूल्ड हाउस स्थित कर्मचारियों के आवासों को जाता है उसमें जगह-जगह गड्ढे बने होने से चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय लोगों को और भी दिक्कतें होती है। कई बार इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालक भी घायल हो चुके हैं। लेकिन इस ओर ध्यान न दिए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। सिर्फ कोरे आश्वासन दिए जा रहे है। जिससे जनता परेशान है। उन्होंने जल्द ही मार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें