ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीप्रतिभा सम्मान समारोह 6 जनवरी को

प्रतिभा सम्मान समारोह 6 जनवरी को

नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति की बैठक में 6 जनवरी को होने वाले प्रतिभा सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा की...

प्रतिभा सम्मान समारोह 6 जनवरी को
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 25 Dec 2017 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति की बैठक में छह जनवरी को होने वाले प्रतिभा सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राइंका धुमाकोट में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही बहुउद्देशीय शिविर, मेडिकल कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नैनीडांडा क्षेत्र विकास समिति देहरादून द्वारा 6 जनवरी को आनंद सिंह गुसांई की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के हाईस्कूल और इंटर में 75 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही राज्य स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले, स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले, लोक सेवा आयोग से चयनित छात्रों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में ब्लाक प्रमुख रश्मि पटवाल, समिति के अध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, हरिकृष्ण, मनोज पटवाल, प्रदीप ध्यानी, ललित पटवाल, राजू पटवाल, जंगबहादुर नेगी, राकेश ध्यानी, सुरेंद्र प्रताप, तेजपाल, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें