ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीसुदेश कुमार को मिली पीएचडी की डिग्री

सुदेश कुमार को मिली पीएचडी की डिग्री

पौड़ी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में ऑनलाइन पीएचडी मौखिकी परीक्षा में सुदेश कुमार को पीएचडी की डिग्री दी गई। डा.सुदेश कुमार ने प्रो.एमएस बिष्ट के निर्देशन में किए गए शोध किया है। डा.सुदेश कुमार ने ए...

सुदेश कुमार को मिली पीएचडी की डिग्री
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 07 Jul 2020 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में ऑनलाइन पीएचडी मौखिकी परीक्षा में सुदेश कुमार को पीएचडी की डिग्री दी गई। डा.सुदेश कुमार ने प्रो.एमएस बिष्ट के निर्देशन में किए गए शोध किया है। डा.सुदेश कुमार ने ए स्टडी ऑन एवियन इकोलॉजी ऑफ टेम्परेट फारेस्ट ऑफ गढ़वाल हिमालया विषय पर शोध किया। इस शोध में कोणधारी वनों में पाए जाने वाली पक्षियों की प्रजातियों, की-स्टोन प्रजातियों व उनके पारिस्थिकी के बारे में बताया गया है। साथ ही बढ़ते हुए मानवीय हस्तक्षेप, जंगलों में लगने वाली आग, पक्षियों के अवैध शिकार हाने से संपदा धीरे-धीरे समाप्त होने के बारे में बताया गया है। परीक्षा के मुख्य वाह्य परीक्षक प्रो.एके भारद्वाज ने कहा कि यह शोध गढ़वाल क्षेत्र के लिए काफी उपयुक्त होगा। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो.एके डोबरियाल, डा.सुनील भंडारी, डा.कौशल कुमार, डा.राकेश काला, डा.एमसी पुरोहित आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें