ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीभाड़ा न देने पर ट्रांसपोटर्स ने फैक्ट्री के सामने दिया धरना

भाड़ा न देने पर ट्रांसपोटर्स ने फैक्ट्री के सामने दिया धरना

मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर...

भाड़ा न देने पर ट्रांसपोटर्स ने फैक्ट्री के सामने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 06 Nov 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

औद्योगिक क्षेत्र में दवा फैक्ट्री मालिकों की ओर से पैसा नहीं देने पर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पाकर फैक्ट्री के मालिक मौके पर पहुंचे और जल्दी पैसा देने का भरोसा दिया।

एक दवाई फैक्ट्री पर ट्रांसपोर्टरों के लाखों रुपये का बकाया चल रहा है। आल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस के महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन को देख फैक्ट्री प्रबंधतंत्र ने धरने पर बैठे ट्रांसपोर्टरों से वार्ता की। वार्ता में जल्द पैसा दिए जाने की बात कही गई। इस पर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया। आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि समय सीमा के अंदर ट्रांसपोर्टरों को पैसा नहीं मिला तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर कुलदीप कुमार, कृष्णकांत तिवारी, नितिन शर्मा, नवीन कुमार सैनी, सोनू कुमार, भूपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें