ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ी पौड़ी में पहले दिन निजी स्कूलों में कम रही छात्र संख्या

पौड़ी में पहले दिन निजी स्कूलों में कम रही छात्र संख्या

पौड़ी जिले में सोमवार को 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए। सोमवार को जिले में सभी 369 सरकारी स्कूल खुले रहे। निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों...

 पौड़ी में पहले दिन निजी स्कूलों में कम रही छात्र संख्या
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 02 Aug 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी जिले में सोमवार को 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए। सोमवार को जिले में सभी 369 सरकारी स्कूल खुले रहे। निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों की तुलना में छात्र संख्या काफी कम रही। सरकारी स्कूलों में सोमवार को पहले दिन 55 फीसदी छात्र स्कूल आए।

प्राइवेट स्कूलों में पहले दिन कम ही छात्र संख्या देखने को मिली तो कई प्राइवेट सोमवार को नहीं खुले। पौड़ी बीआर मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं में कुल 110 छात्र-छात्राओं में से 37, कक्षा 10 में 120 में से 53, कक्षा 11 में 110 में से 14, कक्षा 12 में 107 में से 24 ही स्कूल आए। एसजीआरआर स्कूल व सेंट थामस स्कूल सोमवार को नहीं खुले। मसलन राइंका खौलाचौंरी में कुल 65 छात्र-छात्राओं में से 52 ही स्कूल पहुंचे। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर तिमली में 70 फीसदी छात्र-छात्राएं पहुंचे। सकूलों में कोविड से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जीआईसी धुमाकोट के प्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने बताया कि कक्षा 9में 20 में से 19, कक्षा 10 में 26 में से 19, कक्षा 11 में 29 में से 10 और कक्षा 12 में 32 में से 23 छात्र स्कूल पहुंचे थे। जीआईसी कोचियार में कक्षा 9 में 30 में से 20, कक्षा 10 में 31 में से 19, कक्षा 11वीं में 21 में से 21 और कक्षा 12वीं में 25 में से 15 छात्र पहले दिन सोमवार को स्कूल पहुंचे थे। पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि अभिभवाकों की सहमति के बाद ही छात्र स्कूल आ रहे है। स्कूलों में शिक्षण का काम लाइव किया रहा है ताकि जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे है वह भी इसका लाभ ऑनलाइन उठा सके। स्कूल आने पर छात्र-छात्राओं के लिए सेनेटाइज की व्यवस्था के साथ ही कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है। साथ ही छात्र-छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें