ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीअधिवेशन को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

अधिवेशन को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन के देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर है। 24 नवंबर को होने वाले अधिवेशन में जिले से करीब 1 हजार कर्मचारी हिस्सा लेने के लिए देहरादून...

अधिवेशन को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 22 Nov 2019 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। 24 नवंबर को होने वाले अधिवेशन में जिले से करीब 1 हजार कर्मचारी हिस्सा लेने के लिए देहरादून जाएंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विभागों में जाकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई विभागों में जाकर कर्मचारियों को अधिवेशन को लेकर जानकारी देते हुए अधिवेशन को सफल बनाने की बात कही। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि 24 नवंबर को देहरादून में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसमें पदोन्नति में आरक्षण के विरुद्ध विस्तार से चर्चा की जाएगी। बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लाक व तहसील स्तर पर अभियान को सफल बनाने के लिए हर रोज बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कर्मचारियों को अधिवेशन की जानकारी दे रहे है और अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें