ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीशिक्षकों की वरिष्ठता पर राजकीय शिक्षक संघ नाराज

शिक्षकों की वरिष्ठता पर राजकीय शिक्षक संघ नाराज

राजकीय शिक्षक संघ ने समायोजित शिक्षकों की वरिष्ठता देने का विरोध किया है। संघ की ब्लाक इकाई थलीसैंण की पैठाणी में आयोजित बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। ब्लाक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बिष्ट की...

शिक्षकों की वरिष्ठता पर राजकीय शिक्षक संघ नाराज
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 24 Aug 2019 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ ने समायोजित शिक्षकों की वरिष्ठता देने का विरोध किया है। संघ की ब्लाक इकाई थलीसैंण की पैठाणी में आयोजित बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। ब्लाक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता वाली बैठक में जूनियर से एलटी में समायोजित शिक्षकों की वरिष्ठता का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि इसका खामियाजा सीधी भर्ती के शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा। बैठक में सभी शिक्षकों ने इसका विरोध किया। इससे पूर्व पौड़ी में राजकीय शिक्षक संघ की मंडल स्तर की बैठक में भी इसी मामले में विरोध जताया गया था। तब बैठक में तय हुआ था कि यदि सबकुछ ठीक नहीं हुआ तो संघ कोर्ट की शरण ले सकता है। साथ ही इस संबंध में संघ ने पौड़ी में एडी माध्यमिक से भी मुलाकात कर अन्य समस्याओं के साथ ही इस मुद्दे को भी शामिल किया गया था। बैठक में ब्लाक मंत्री पदमेंद्र रौथाण, कोषाध्यक्ष केशर सिंह खत्री, महिपाल सिंह गुंसाई, अजय काला, विजय गौरोला, मीना भंडारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें