ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीघुसगलीखाल मेले के तहत खेल प्रतियोगिताएं आज से

घुसगलीखाल मेले के तहत खेल प्रतियोगिताएं आज से

घुसलगीखाल में होने वाले मकरैंण मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में 27 गांवों से माता दुर्गा के द्वार ध्वजा निशाण पहुंचेगे। मंदिर समिति ने मेले के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।...

घुसगलीखाल मेले के तहत खेल प्रतियोगिताएं आज से
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 04 Jan 2020 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

घुसलगीखाल में होने वाले मकरैंण मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में 27 गांवों से माता दुर्गा के द्वार ध्वजा निशाण पहुंचेंगे। मंदिर समिति ने मेले के सफल आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार से मेले के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। मकरैंणा मेले में गगवाड़स्यूं पट्टी के गुमाई, धनाऊ तल्ला, धनाऊ मल्ला, बणगाव तल्ला, बणगाव मल्ला, खपरोली, नगोली, मंजेडा, ल्वाली, बनेलस्यूं पट्टी के घीडी, मंजेली, गौंण्ड, अडुल तल्ला, अडुल मल्ला, धारकोट-बडूढ, खोन, डडोगी, पल्ला, मनियारस्यूं पट्टी से बड़कोट कटूड, पोखरी, असगठ, चुरैड, पटवालस्यूं पट्टी के बडायां, डांग, गिदरासू, थापली गांवों के ग्रामीण हिस्सा लेंगे। साथ ही पुजा अर्चना व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन एवं थड‌्या-चौफला लुप्त होती पुरानी संस्कृति को बचाने के लिए सांस्तिकक कार्यक्रम व वाद प्रतिवाद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। मकरैंण मेला समित के संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि मेले में ढोल सागर मुख्य आकर्षण केन्द्र रहेगा। वहीं थड़्या-चौफला, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएगी। मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर ली गई है। बताया कि पिछले लंबे समय से मेले का आयोजन क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। मेले में 5 जनवरी से खेलों के आयोजन की शुरुआत की जाएगी। मेले में क्रिकेट, वॉलीबाल, दौड़, लंबीकूद, ऊंची कूद, महिला रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा। मेले का विधिवत शुभारंभ 13 जनवरी को स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से किया जाएगा। 14 जनवरी को मेले के मुख्य आकर्षण ढोल सागर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी को विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबलों का आयोजन, पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस मौके पर मकरैण मेला समिति के सचिव कमल रावत, प्रकाश सुंद्रियाल, सुदामा रावत, रघुवीर सिंह रावत, नवीन सुंद्रियाल, कैलाश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें