ताकि न छूटे कोई मतदाता, वोटिंग के लिए गढ़वाली में कर रहे जागरूक
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश जारी कर सभी...

इस खबर को सुनें
डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश जारी कर सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में संदेश जारी कर मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आपकी एक वोट महत्वपूर्ण है, जो एक मजबूत सरकार बनाती है। उन्होंने जिले के नए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरा होने वाले नए मतदाता फॉर्म- 6 भरकर अपना नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज अवश्य कराएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ।
चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर दिया जोर
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के थाना सतपुली में सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने आगामी विधानसभा चुनाव की व्यवस्था को देखते हुए व्यापारियों, टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों की बैठक ली। इस दौरान सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी आपसी सौहार्द से प्रशासन का सहयोग शांति व्यवस्था बना कर रखे। साथ ही टैक्सी ड्राइवरो के नशे में वाहन न चलाने व यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
