पौड़ी। स्नातक स्तर सेमेस्टर प्रणाली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पौड़ी इकाई द्वारा पौड़ी परिसर के कला संकाय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छात्रों ने इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एबीवीपी के सह जिला संयोजक ऋषभ टम्टा ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर रिजल्ट नहीं आने और छात्रों व शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय नहीं बनने से भी दिक्कतें हो रही है। एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयूर भट्ट ने सेमेस्टर प्रणाली को लेकर छात्रों को जागरूक किया। बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल बहुगुणा, नगरमंत्री आकाश कुकरेती, नितिन रावत, हिमांशु, सौरभ गुंसाई, मोहित रावत, गोवर्धन, अजय कुमार, सिमरन नैथानी, प्रियंका रावत आदि मौजूद रहे। आर्यन छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनीपौड़ी। पौड़ी परिसर में विभिन्न विषयों में सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं होने पर आर्यनछात्र संगठन ने नाराजगी जताई है। आर्यन छात्रसंगठन ने जल्द रिजल्ट घोषित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पौड़ी में आयोजित आर्यन छात्र संगठन की बैठक में छात्र नेताओं ने कहा कि पौड़ी परिसर में 2017-18 में हुई परीक्षा के रिजल्ट घोषित नहीं हुए है जबकि बिड़ला परिसर श्रीनगर के सभी परीक्षाफल घोषित कर दिए गए है। पौड़ी परिसर में बीएससी प्रथम व द्वितीय, बीए तृतीय, चतुर्थ, पांचवे और छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। साथ ही बीएसी छठवें सेमेस्टर परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं को कम अंक के साथ ही अनुपस्थित दिखाया गया है। छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने जल्द समस्या का हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में अनूप नौटियाल, अतुल गुसांई, विकास, भारत भूषण नेगी, दीपक असवाल, शुभम, मोहित खत्री आदि शामिल थे।
अगली स्टोरी