Severe Weather Disrupts Farming in Dewal Development Block with Snowfall and Heavy Rain देवाल के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSevere Weather Disrupts Farming in Dewal Development Block with Snowfall and Heavy Rain

देवाल के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश

देवाल विकास खंड में पिछले दो दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी से बर्फ की चादर बिछ गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़े पहनने लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 7 Oct 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
देवाल के ऊंचाई वाले क्षेत्र  में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश

देवाल विकास खड़ में दो दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ हैं। क्षेत्र के ऊंचाई वालें स्थानों रूपकुंड, बगुवाबासा, पातरनौचनी कैलुवाविनायक में बर्फबारी से स्वेत चादर बिछ गई हैं। वहीं निचले इलाकों वाण, मुंदोली, लोहाजंग, घेस, हरनी, देवाल, मेलखेत, चोटिग, रामपुर,तोरती, ग्वालदम में झमाझम बारिश हो रही है। बर्फबारी से निचले इलाकों मे ठंड बढ़ गई हैं। ठंड से बचने के लिए लागों ने गर्म कपड़ें ओड़ने शुरू कर लिए हैं, मंगलवार को तड़के क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से किसानों की घास सड़ने लगी हैं। किसान हीरा सिंह पहाड़ी, त्रिलोक सिंह, मान सिंह, भौरव दत्त मिश्रा ने कहा कि इनदिनों पहाड़ में खेती बाड़ी का काम चल रहा हैं, बेमौसमी बारिश से फसल व घास को नुकशान पहुंच रहा हैं किसान अत्यधिक बारिश से परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।