ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीसेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं जल्द हो रिचेक

सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं जल्द हो रिचेक

एनएसयूआई ने पौड़ी परिसर के एमएससी गणित विषय के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मनमाने अंक दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कुलपति से जल्द ही समस्या को हल करने की मांग की...

सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं जल्द हो रिचेक
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 21 Jun 2018 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएसयूआई ने पौड़ी परिसर के एमएससी गणित विषय के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मनमाने अंक दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कुलपति से जल्द ही समस्या को हल करने की मांग की है। साथ ही बीए व अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणामों को भी जल्द घोषित करने की मांग की है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर पौड़ी परिसर में एमएससी गणित विषय में सेमेस्टर परीक्षा में गलत अंक दिए जाने की शिकायत की। बताया कि विवि प्रशासन ने जल्द समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है। एनएसययूआई पदाधिकारियों ने जल्द रिचेक करवाने और बीए व अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में राजेश भंडारी, सुनील सिंह, पंकज जोशी, सूरज गुंसाई, प्रकाश सिंह, अरूण नेगी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें