ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीजल संकट को दूर करने को अपनाई जाए वैज्ञानिक सोच

जल संकट को दूर करने को अपनाई जाए वैज्ञानिक सोच

समाजसेवी कविन्द्र इंष्टवाल ने जल संकट का वैज्ञानिक तरीके से समाधान करने की मांग पौड़ी जिला प्रशासन से की...

जल संकट को दूर करने को अपनाई जाए वैज्ञानिक सोच
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 25 Jun 2019 02:07 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल ने जल संकट का वैज्ञानिक तरीके से समाधान करने की मांग पौड़ी जिला प्रशासन से की है। इस संबंध में इष्टवाल ने एक पत्र डीएम को सौंपा है जिसमें जल संकट को दूर करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए है। इष्टवाल ने कहा कि जलसंकट भी पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की वजह बन रहा है। कहा है कि सुदूर संवेदन प्रणाली को अपनाते हुए जलागम क्षेत्रों का चयन किया जाए। जलसंकट को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों की सहभागिता उनके पंरपारिक ज्ञान को उपयोग करते हुए चाल-खाल निर्माण किया जा सकता है। जबकि पश्चमी और पूर्वी नयार नदियों के पानी का समुचित दोहन की भी जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें