ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीएससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

एससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने से नाराज सवर्ण अधिकार मंच ने शुक्रवार की देर शाम को पौड़ी में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।...

एससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 08 Sep 2018 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने से नाराज सवर्ण अधिकार मंच ने शुक्रवार की देर शाम को पौड़ी में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे पूर्व गुरुवार को भी मंच ने पौड़ी में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया था। शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सवर्ण अधिकार मंच ने एजेंसी चौक से होते हुए शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में मशाल जुलूस निकाला। मंच के मुख्य संयोजक साबर सिंह नेगी, संयोजक अध्यक्ष देवेंद्र रावत, संयोजक सचिव सीताराम पोखरियाल आदि ने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर सवर्ण समाज की उपेक्षा की है। इस एक्ट में संशोधन होने से लोगों में नाराजगी बनी है। मंच से जुड़े लोगों ने जल्द ही इस संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग उठाई। मशाल जुलूस में दिवाकर धस्माना, केशर सिंह असवाल, नीलम रावत, राहत हुसैन, नमन चंदोला, युद्धवीर सिंह, दीपक नेगी, मनोज बिष्ट, विवेक सेमवाल, केदार सिंह गुंसाई, सोहन सिंह रावत, पंकज जैन, संजय नेगी, उपेंद्र भट्ट, एमएस नेगी, कुलदीप राणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें