Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSaraswati Vidya Mandir School Hosts Blessing Ceremony for High School Students

शुभाशीष कार्यक्रम में दी जानकारी

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर में हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए शुभाशीष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीरेंद्र जुयाल ने छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 15 Feb 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
शुभाशीष कार्यक्रम में दी जानकारी

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय क्यूकालेश्वर में हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुभाशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक सुव्यवस्थित पुस्तकालय (शिवशक्ति नागरिक पुस्तकालय एवं वाचनालय) विद्यालय को समर्पित किया गया और ह्यूमन डवलपमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा मैजिक बाक्स का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक बीरेंद्र जुयाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करें। कक्षा दस से ही कैरियर चयन की शुरुआत होती है यहां बहुत सोच समझकर आगे का चयन करना चाहिए। कहा कि अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार लक्ष्य चुनें, दूसरों की नकल से बचें। जिज्ञासु बनकर रहेंगे तो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना आसान होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश, प्रदेश, स्थानीय प्रशासन, कैरियर के बारे में सरल भाषा में विचारों का आदान-प्रदान करते हुए भविष्य में विद्यालय और विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

विद्यालय प्रबंधक अनसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने विद्यालय के समक्ष चुनौतियों को अतिथियों के समक्ष साझा किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दलीप सिंह, सयुंक्त निदेशक पशुपालन विभाग गढ़वाल मंडल देवेंद्र सिंह, विद्यालय समिति अध्यक्ष सज्जन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष डा. वेदप्रकाश सिलमाना, यशोदा नेगी, दयाराम नौडियाल, गोपाल नेगी, कविता बिष्ट, प्रीति बिष्ट, पूनम जोशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें