ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीनशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

पौड़ी। विशेष ड्रग यूनिट की बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट पौड़ी रवि प्रकाश ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना नालसा 2015 के तहत...

नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 17 Jan 2020 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष ड्रग यूनिट की बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष विशेष ड्रग यूनिट पौड़ी रवि प्रकाश ने नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं व नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना नालसा 2015 के तहत विशेष ड्रग यूनिट गठित होने की जानकारी दी। बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य आम जनता को विभिन्न नीतियों, कार्यक्रम, योजनाएं के साथ-साथ स्कूलों, महाविद्यालयों के बच्चों , परिवारों, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वालों, दवा बेचने वालों, ड्रग प्रयोग करने वालों को ड्रग के दुरुपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना है। बैठक में नशा उन्मूलन एंव नशे से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिये किए जाने वाले प्रयासो के बारे में चर्चा की गयी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य संबंधी लोगों को सलाह व उनका इलाज किया जा रहा है। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न स्कूलों में नशे से होने वाली हानि व नशा उन्मूलन के संबंध में साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। बैठक में सिविल जज शमा परवीन, नायब तहसीलदार रामपाल सिंह रावत, सीओ संचार अनूप काला, पूजा गर्ग, दीपिका बिष्ट आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें