RSS Celebrates Century with Grand Procession Despite Rain पौड़ी में बारिश के बीच स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsRSS Celebrates Century with Grand Procession Despite Rain

पौड़ी में बारिश के बीच स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ खंड के स्वर्गाश्रम मंडल में बारिश के बावजूद स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर हर मंडल में कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 7 Oct 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में बारिश के बीच स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ खंड के स्वर्गाश्रम मंडल में बारिश के बावजूद स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भव्य पथ संचलन निकाला। मंगलवार को शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नीलकंठ खंड के स्वर्गाश्रम मंडल में बारिश के बावजूद स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। इस दौरान खंड कार्यवाह अलकेश कुकरेती ने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नीलकंठ खंड के हर मंडल में पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहा कि संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है और हमारा संकल्प है कि संघ का कार्य नीलकंठ खंड के हर परिवार तक पहुंचे।

इसके लिए स्वयंसेवक परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वर्षभर समाज में सक्रिय रहेंगे। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज ने स्वयंसेवकों के समक्ष बौद्धिक रखते हुए कहा कि संघ यानी शाखा और शाखा व्यक्ति निर्माण होता है। कहा कि संघ का स्वयंसेवक हर क्षेत्र में राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। योगगुरु विष्णु प्राणी ग्रह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रचारक नितिन, जिला शारीरिक प्रमुख सचिन ममगांई, खंड संघचालक भारत ज्ञान, सुभाष जुगलान, देवेंद्र पयाल, विनोद जुगलान, धर्मवीर पंवार, धर्मेंद्र बिष्ट, अनुज राणा, बिजेंद्र बिष्ट, भीम, गौतम, और मनीष राजपूत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।