ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीझूठे आरोप वापस लेने की उठाई मांग

झूठे आरोप वापस लेने की उठाई मांग

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने का विरोध जताया है। एसोसिएशन ने सरकार से प्रदेश अध्यक्ष पर लगे झूठे आरोपों को जल्द वापस लेने की मांग की है। कहा कि जल्द ही...

झूठे आरोप वापस लेने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 13 Jun 2020 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने का विरोध जताया है। एसोसिएशन ने सरकार से प्रदेश अध्यक्ष पर लगे झूठे आरोपों को जल्द वापस लेने की मांग की है। कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों को वापस नहीं लिया जाता है तो एसोसिएशन जल्द आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पौड़ी में हुई ऑनलाइन बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोहन रावत, महासचिव संजय नेगी ने कहा कि उत्तराखंड एससी-एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा जनरल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। जिससे सभी जनरल कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि यदि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एसोसिएश ने सरकार से भी झूठे आरोपों को वापस लेने की मांग उठाई है। बैठक में एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, महाबीर सिंह, नरेश सिंह, गणेश गोड़, संपत सिंह, मनोज भंडारी, महेश गिरी, सौरभ नौटियाल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें