ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीटेका-केवर्स मोटरमार्ग के सुधारीकरण की उठाई मांग

टेका-केवर्स मोटरमार्ग के सुधारीकरण की उठाई मांग

टेका- केवर्स मोटर मार्ग की खस्ताहाल हालत पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। यह मोटरमार्ग जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। मार्ग की बदहाली के चलते लोगों को आवाजाही करने...

टेका-केवर्स मोटरमार्ग के सुधारीकरण की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 18 May 2019 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

टेका- केवर्स मोटर मार्ग की खस्ताहाल हालत पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। यह मोटरमार्ग जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। मार्ग की बदहाली के चलते लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मोटर मार्ग के सुधारीकरण करने की मांग की। ग्रामीण हरेंद्र कुमार, शेखर, विनोद, शांति देवी आदि ने बताया कि टेका- केवर्स मोटर मार्ग कई जगह पर खस्ताहाल हो चुका है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मार्ग की हालत खराब होने से इस मोटर मार्ग से जुड़ने वाले केवर्स, कांडई, कफल गांव समेत अन्य गांव के ग्रामीण हर दिन जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है। कहा कि आने वाले दिनों में प्रवासी ग्रामीण भी गांव आते है लेकिन खस्ताहाल सड़क से उनको भी दिक्कतों का सामना करना करना पड़ता है। कई बाद शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग सुधारीकरण करने के वजाए इन सड़क के गड्डों को मिट्टी से भरने का काम कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि मार्ग की जर्जर स्थिति के चलते कई बार दुपहिया वाहन चालक भी चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें