ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीखतरा बने पेड़ों को हटाने की उठाई मांग

खतरा बने पेड़ों को हटाने की उठाई मांग

जीआईसी को जाने वाले मोटर मार्ग पर कई पेड़ जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने पालिका व जिला प्रशासन से इन पेड़ों को हटाने की मांग...

खतरा बने पेड़ों को हटाने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 19 Jun 2021 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जीआईसी को जाने वाले मोटर मार्ग पर कई पेड़ जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने पालिका व जिला प्रशासन से इन पेड़ों को हटाने की मांग उठाई है। बारिश होने से इन पेड़ की जड़ों से भू-स्खलन शुरु हो गया है, जिससे यह खतरा ओर भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासी अंकित काला ने बताया कि जीआइसी मार्ग पर स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए पालिका प्रशासन ने लोगों से स्वीकृति लेकर कटिंग कार्य शुरु किया। लेकिन कटिंग के बाद सुरक्षा कार्यों का पुख्ता इंतजार नहीं कर पाई। जिससे इस जगह पर करीब 8 पेड़ जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, जिससे इस क्षेत्र में पेड़ों के नीचे से भू-स्खलन शुरु हो गया है। बताया कि सड़क मार्ग के साथ ही इस स्थल पर एक छोटी पार्किंग, विद्युत लाइन व एक भवन भी खतरे की जद में है । कहा कि पालिका प्रशासन से मार्च में इस स्थान पर सुरक्षा उपाय किए जाने या पेड़ हटाए जाने की मांग की गई, इसके साथ ही जिला प्रशासन से मई माह में मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की। लेकिन तीन माह बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें