ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारियां तेज

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारियां तेज

सीआईटीयू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन का राज्य सम्मेलन पौड़ी में 15 व 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को सफल...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारियां तेज
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 11 Dec 2019 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआईटीयू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री यूनियन का राज्य सम्मेलन पौड़ी में 15 व 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बुधवार को पौड़ी में हुई यूनियन की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष कमला सती ने कहा कि सरकार लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपेक्षा कर रही है। यूनियन लंबे समय से न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, समान कार्य के लिए समान मानदेय देने, राज्यकर्मचारी घोषित करने की मांग की जा रही है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि समेकित बाल विकास कार्यक्रम को केंद्र सरकार निजी हाथों में देने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष अंजू उनियाल ने कहा कि इन मांगों को पूरा करने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। जिसके तहत 16 दिसंबर को पौड़ी में विशाल रैली भी निकाली जाएगी। सम्मेलन में राज्य व पूरे जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्री हिस्सा लेंगी। उन्होंने सभी कार्यकत्रियों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील भी की। बैठक में लक्ष्मी पंत, शिखा कोहली, नीमा रावत, अनिता चौहान, आरती पंत, मंजू रावत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें