ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीप्री काउंटिंग व नमूना पत्रों की गणना दिया प्रशिक्षण

प्री काउंटिंग व नमूना पत्रों की गणना दिया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव की गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 23 मई को जीआईसी पौड़ी में होने वाली मतगणना को लेकर मंगलवार को ईटीपीबीएस नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने ड्रेस रिहर्सल के तहत ईटीपीबीएस मतपत्रों की कम्प्यूटर के...

प्री काउंटिंग व नमूना पत्रों की गणना दिया प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 21 May 2019 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 23 मई को जीआईसी पौड़ी में होने वाली मतगणना को लेकर मंगलवार को ईटीपीबीएस नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने ड्रेस रिहर्सल के तहत ईटीपीबीएस मतपत्रों की कम्प्यूटर के माध्यम से संबंधित कार्मिकों को प्री काउंटिंग और नमूना पत्रों की गणना का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस गब्र्याल ने हर टेबल में जाकर प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को सक्रिय होकर प्रशिक्षण में बताए जा रहे बातों को ध्यानपूर्वक सीखने को कहा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस ड्रेस रिहर्सल करने का उद्देश्य भी यही था कि कोई भी कमी अगर रह गयी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके। कहा कि लोकसभा चुनाव में पहली बार सर्विस वोटर के लिए ईटीपीबीएस का प्रयोग किया गया है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान ईटीपीबीएस प्री काउन्टिंग स्केनिंग में लगाये मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आर्ब्जबर को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आज ड्रेस रिहर्सल कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। बताया कि 23 मई को मतगणना के दिन पहले चरण में ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग स्केनिंग का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और प्री कांउटिंग स्केनिंग का कार्य खत्म होने के बाद ही दूसरे चरण में पोस्टल बैलेट मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना के कार्य में करीब 8 से 9 घंटे तो ईटीपीबीएस प्री काउन्टिंग स्केनिंग कार्य में ही लगभग 5 घण्टे का समय लग जायेगा। इस मौके पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, नोडल ऑफिसर निर्वाचन कार्मिक प्रबन्धन दीप्ति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसके बरनवाल, एआरओ योगेश सिंह मेहरा, सौरभ असवाल, अर्पणा ढौंडियाल, मनीष कुमार, श्याम सिंह राणा, डी.एस. नेगी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें