ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में 10 जुलाई से दिखाई जाएगी गढ़वाली फिल्म मेजर निराला

पौड़ी में 10 जुलाई से दिखाई जाएगी गढ़वाली फिल्म मेजर निराला

प्रदेश के पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बनी फिल्म मेजर निराला का प्रदर्शन 10 जुलाई से पौड़ी प्रेक्षागृह में दिखाई...

पौड़ी में 10 जुलाई से दिखाई जाएगी गढ़वाली फिल्म मेजर निराला
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 03 Jul 2018 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बनी फिल्म मेजर निराला का प्रदर्शन 10 जुलाई से पौड़ी प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी। कोटद्वार में फिल्म का प्रदर्शन 15 जुलाई से किया जाएगा। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर डा. बेचैन कंडियाल ने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश और मुंबई में प्रदर्शन के बाद पौड़ी में 10 और कोटद्वार में 15 जुलाई से फिल्म दिखलाई जाएगी। बताया कि उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा और बलिदान, वीरता पर बनी इस फिल्म में उत्तराखंड के सौन्दर्य के साथ यहां की अतिथि परंपरा, रीति-रिवाज का भी समावेष है। फिल्म को देहरादून, ऋषिकेश में दर्शकों का अपार समर्थन मिला। मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। फिल्म की निर्मात्री आरूषी निशंक, निर्देशक गणेश वीरान है। फिल्म में वालीवुड कलाकार हेमंत पांडेय के साथ ही हिमानी शिवपुरी ने भी अभिनय किया है। गीत-संगीत नरेंद्र सिंह नेगी के है। इस फिल्म में वालीवुड गायक कैलाश खेर ने भी गढ़वाली गीत गाया है। फिल्म में राजेश मालगुडी, निकिता बुटोला, रमेश रावत, लक्की, संयोगिता ध्यानी, कुसुम चौहान, गीता नेगी, सुषमा रावत, गिरिजा सेमवाल, शोभा रावत, मनोज दुर्बी, अरूण हिमेश, महेश प्रकाश, गोविंद राणा, विमल बहुगुणा, मौसम सिलमाणा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें