Pauri Tehsil Day DM Ashish Chauhan Addresses 28 Complaints Takes Action Against Officials तहसील दिवस: तीन अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश , Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPauri Tehsil Day DM Ashish Chauhan Addresses 28 Complaints Takes Action Against Officials

तहसील दिवस: तीन अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश

पौड़ी तहसील दिवस में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में 28 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम ने लापरवाही के लिए तीन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। शिकायतों में कार्यों में देरी और अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 3 Dec 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on
तहसील दिवस: तीन अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश

पौड़ी तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 28 शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर डीएम ने तीन अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश दिए, वहीं गायब अफसरों का स्पष्टीकरण तलब करने के भी निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में शिकायतकर्ता मनोज ने कहा कि कल्जीखाल ब्लॉक में विधायक निधि से बेड़गांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर एबीडीओ द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। डीएम ने डीडीओ को जांच अधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता प्रदीप नेगी की पिनानी-गढ़गांव तल्ला मोटर मार्ग के चरगढ़ के पास ग्रामीणों द्वारा मुआवजा लेने के बाद भी अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने अतिक्रमण नहीं हटाए जाने व मार्ग का कार्य शुरू नहीं करवाने पर पीएमजीएसवाई के एई का वेतन रोकने, गणेश नेगी की पीएमजीएसवाई द्वारा बीते चार महीने से घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू नहीं किए जाने की शिकायत पर सहायक अभियंता का वेतन रोकने, खंड शिक्षा अधिकारी कोट ब्लाक के बिना बताए गायब रहने की शिकायत पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में पूर्व ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने पौड़ी कार्यालय द्वारा ग्राम सभाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों और हारे हुए सदस्यों की जमानत धनराशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत बताई। तहसील दिवस के बाद डीएम ने पौड़ी ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर लेखाकार कक्ष में रखी पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए डीडीओ को पत्रावलियों की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि इस मामले में लेखाकार की वित्तीय अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम ने साफ कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों को संबंधित अफसर अपने स्तर से हल करें। कहा कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतें जल्द हल कर रिपोर्ट दें। इस मौके पर डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।