ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी शरदोत्सव में नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने बांधा समा

पौड़ी शरदोत्सव में नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने बांधा समा

नगरपालिका पौड़ी के तत्वावधान में चल रहे शरदोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर साक्षी डोभाल के गीतों और नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य...

पौड़ी शरदोत्सव में नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने बांधा समा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 23 Nov 2017 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरपालिका पौड़ी के तत्वावधान में चल रहे शरदोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर साक्षी डोभाल के गीतों और नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियों की शानदार प्रस्तुति दी। शरदोत्सव की आखिरी गीत संध्या में नवोदित युवा गायक, गायिकाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आडिशन के बाद चयनित कलाकारों की आवाज को जनता तक पंहुचाना था। कार्यक्रम में साक्षी डोभाल ने आपकी नजरों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे व तुम मेरे हो, सतपुली से आए अभिषेक ने मेरे दिल में आज क्या है और मैं निकला गड्डी ले के गीत गाकर शरदोत्सव की आखिरी गीत संध्या को यादगार बना दिया। श्रीनगर के प्रवीण धीमान ने मेरे दिल में आज क्या है और ओ मेरे दिल के चैन, अंजली खरे ने पान खाये सैंया हमारो और दिल है कि मानता नहीं, प्रियंका बिष्ट ने एक राधा, एक मीरा और संवार लूं , कनिष्का लिंगवाल ने रात का शमा व निबुड़ा, निबुड़ा, निबुड़ा गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। इन कलाकारों को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिंह और 15 सौ रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नटराज डांस ग्रुप के नन्हें कलाकारों गणेश वंदना के साथ ही तमिल, गुजराती, कत्थक,बालीवुड रिमिक्स, भरतनाट्यम, पार्टी डांस, राजस्थानी नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। नटराज डांस ग्रुप के निर्देशक सुनील रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल की सराहना की। विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका के ईओ विनोद लाल शाह ने शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी संयोजन समितियों, शिक्षण संस्थाओं, मिडियाकर्मियों और नागरिकों के प्रति आभार जताया। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सांस्कृतिक संयोजक गौरीशंकर थपलियाल ने शरदोत्सव के समापन की घोषणा करते हुए सभी सहयोगी विभागों और सभी का आभार जताया। इस मौके पर सभासद मनोज नेगी, अनूप रावत, पूर्व सभासद विक्रम रावत, कुसुम चमोली, संगीता रावत आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र खंकरियाल और तानिया नेगी ने संयुक्त रूप से किया। 26 को होगा पुरस्कार वितरणपौड़ी। पौड़ी शरदोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगितात्मक प्रतिस्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह 26 नवंबर रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित होगा। आयोजक मंडल ने सभी प्रतिभागियों से पुरस्कार वितरण में आने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें