ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

पौड़ी में जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

पौड़ी में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन सड़कों पर जाम लगने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

पौड़ी में जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 11 Jun 2018 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन सड़कों पर जाम लगने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के किनारे आड़े-तिरछे रूप में खड़े वाहनों, जगह-जगह फैली भवन-साम्रगी के साथ अवैध रूप से फड़-ठेली लगाने से पौड़ी में आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही है। प्रशासन भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। सोमवार को भी पौड़ी में श्रीनगर रोड, कोटद्वार रोड, माल रोड के साथ ही धारा रोड में जाम की समस्या से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रीनगर रोड में करीब आधे घंटे तक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं पैदल आवाजाही करने में भी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को समस्याएं हुई। धारा रोड में भी वन-वे का पालन नहीं होने से आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही है। सोमवार को धारा रोड में भी गलत दिशा से वाहन लाने पर जाम की समस्या पैदा हो गई। मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। शहर में जगह-जगह अवैध रूप से फड़-ठेली लगने से भी शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शहर की कई संकरी सड़कों पर अवैध रूप से फड़ लगने से आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। समय-समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अभियान चलाए जाते हैं लेकिन लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें