Ozone Day Celebrated at BGR Campus with Discussions Competitions and Innovations पौड़ी परिसर में ओजोन संरक्षण पर हुई चर्चा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsOzone Day Celebrated at BGR Campus with Discussions Competitions and Innovations

पौड़ी परिसर में ओजोन संरक्षण पर हुई चर्चा

विश्व ओज़ोन दिवस पर बीजीआर परिसर पौड़ी में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ओजोन संरक्षण पर चर्चा, विज्ञान व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 16 Sep 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी परिसर में ओजोन संरक्षण पर हुई चर्चा

विश्व ओज़ोन दिवस पर मंगलवार को बीजीआर परिसर पौड़ी के रसायन विज्ञान विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ओजोन संरक्षण पर विस्तार से चर्चा हुई। विज्ञान लोकप्रियकरण व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। ओज़ोन संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को लेकर संकाय सदस्य, शोधकर्ता और छात्र एक मंच पर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो यूसी गैरोला ने नीति और कार्यान्वयन के दृष्टिकोण को चर्चा में शामिल किया। वहीं प्रो एमसी पुरोहित ने ओज़ोन दिवस मनाने और पर्यावरण संरक्षण में शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय भूमिका को बताया। प्रो प्रभाकर बडोनी ने ओज़ोन क्षरण की समस्या से निपटने में निरंतर अनुसंधान और जनसहभागिता पर जोर दिया।

मुख्य वक्ता जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, घुड़दौड़ी के प्रो हरमेंद्र गोयल ने ओज़ोन क्षरण के पीछे के विज्ञान, इसके पर्यावरणीय और स्वास्थ्य प्रभाव, ओज़ोन पुनर्प्राप्ति के उद्देश्य से तकनीकी नवाचारों की जानकारी दी। प्रो पीयूष गोयल ने भी ओज़ोन-सुरक्षित प्रयासों को लागू करने में वैश्विक प्रयासों और भारत की भूमिका के बारे में बताया। वहीं आस्था शर्मा, अमन, मीनाक्षी कैलाश और साक्षी नेगी आदि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे। कार्यक्रम में डॉ. गौतम कुमार, डॉ. सरिता गौड़, डॉ. अनूप पांडे, डॉ. सीबी कोटनाला, डॉ विक्रम सिंह नेगी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अनिल दत्त और डॉ. अतुल सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।