ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीमौसम की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहे अधिकारी

मौसम की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहे अधिकारी

मौसम केंद्र देहरादून ने जिले में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रभारी डीएम ने जिले के सभी एसडीएम के साथ ही संबंधित आईएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को...

मौसम की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहे अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 15 Jan 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम केंद्र देहरादून ने जिले में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रभारी डीएम ने जिले के सभी एसडीएम के साथ ही संबंधित आईएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी डीएम हिमांशु खुराना ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी राजस्व उप निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को जिले में जनजीवन को सामान्य रखने तत्परता बनाए रखने को कहा है। उन्होंने जिला व तहसील स्तर पर आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारियों व विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट में रहने को कहा है। साथ ही सभी अधिकारियों को मोबाइल बंद नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें