ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपरीक्षा करवाने पर भड़की एनएसयूआई

परीक्षा करवाने पर भड़की एनएसयूआई

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई महीने से फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित किए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने नाराजगी जताई है। संगठन के...

परीक्षा करवाने पर भड़की एनएसयूआई
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 05 Jun 2020 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई महीने से फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित किए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने नाराजगी जताई है। संगठन के पदाधिकारियों ने फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत करने की मांग उठाई है। ऐसा नहीं होने पर संगठन ने 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। संगठन ने एडीएम के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को संगठन के प्रदेश सचिव मोहित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं की 1 जुलाई से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है लेकिन विश्वविद्यालय के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा। बताया कि अभी तक विवि प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। परिसर के कई छात्र-छात्राएं व शिक्षक रेड जोन एरिया में फंसे हुए है। विवि प्रशासन ने इन शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को क्वारंटाइन करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। ऐसे में इस निर्णय से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। आरोप लगाया कि विवि प्रशासन ने बिना तैयारी के परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने विवि प्रशासन से इस निर्णय को वापस लेते हुए फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग की है। निर्णय वापस नहीं लिए जाने पर 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अंकित सुंद्रियाल, गोपाल नेगी, अमन नेगी, राहुल नेगी, संजना, शिवानी, निशा आदि के नाम शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें