ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में छह दुकानों को पूर्ति विभाग का नोटिस

पौड़ी में छह दुकानों को पूर्ति विभाग का नोटिस

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की मांग और पूर्ति को लेकर जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। पूर्ति महकमे ने शनिवार को 6 दुकानों को नोटिस जारी किया है।...

पौड़ी में छह दुकानों को पूर्ति विभाग का नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 11 Apr 2020 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की मांग और पूर्ति को लेकर जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। पूर्ति महकमे ने शनिवार को 6 दुकानों को नोटिस जारी किया है। शनिवार को पूर्ति महकमे की टीम ने बुआखाल, घोड़ीखाल, परसुंडाखाल आदि ग्रामीण इलाकों में स्थित दुकानों व सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि शनिवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। बताया कि चेकिंग के दौरान एक सस्ते गल्ले की दुकान बिना सूचना के बंद होने पर चालान किया गया। जबकि दो सस्ते-गल्ले की दुकानों में अभिलेख पूर्ण नहीं किए जाने पर चालान किया गया है। हर दिन सब्जी, फल, रसद और पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस को लेकर पूर्ति महकमा चेकिंग कर रहा है। गैस सिलेंडरों को भी सेनेटाइज से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि लॉकडाउन के कारण इनकी कमी न हो। सभी गल्ला विक्रेताओं सहित अन्य किराना स्टोर व सब्जी फल विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि यदि बिना रेट लिस्ट के सामान की बिक्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ स्टॉक की रिपोर्ट भी प्रति दिन ली जा रही है। कालाबाजारी पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें