ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीक्राइम रिपोर्ट की सूचना समय पर भेजे

क्राइम रिपोर्ट की सूचना समय पर भेजे

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने क्राइम रिपोर्ट की सूचना तय समय पर शासन को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा है। डीएम ने अधिकारियों...

क्राइम रिपोर्ट की सूचना समय पर भेजे
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 12 Feb 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने क्राइम रिपोर्ट की सूचना तय समय पर शासन को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा है। डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को व्हाट्सऐप, मोबाइल संदेशों के बजाय फैक्स तकनीक से प्राप्त सूचनाओं पर कार्य करने पर भी जोर दिया। सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सुशील कुमार ने शासन को क्राइम की सूचना तय समय पर उपलब्ध कराने, फैक्स से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ही विभागीय कार्यों को करने को कहा। डीएम ने राजस्व पुलिस के खनन प्रकरणों में अभी तक की गई कार्रवाई को नाकाफी बताया। कोटद्वार, श्रीनगर में यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए राजस्व और परिवहन विभाग को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर केएस नेगी, एसडीएम लैंसडौन कमलेश मेहता, मायादत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें