ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीबीडीसी में अफसरों के नदारद रहने पर भड़के सदस्य

बीडीसी में अफसरों के नदारद रहने पर भड़के सदस्य

बीडीसी नैनीडांडा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नदारद रहने पर सदस्यों ने नाराजगी...

बीडीसी में अफसरों के नदारद रहने पर भड़के सदस्य
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 01 Jun 2018 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बीडीसी नैनीडांडा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नदारद रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। कहा कि बिना अधिकारियों के समस्याएं हल नहीं होती। बैठक में सदस्यों ने बिजली,पानी, सड़क ,कृषि, वन आदि के मुद्दे उठाएं। ब्लॉक प्रमुख रश्मि पटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पेयजल संकट पर कोई कदम नहीं उठाएं जा रहे है। सदस्य संजय गौड ने कहा कि फायर सीजन में जंगलों की आग पर काबू पाने को पर्याप्त इंतजाम नहीं है। मांग रखी गई कि ग्रामीणों को जंगलों के अधिकार दिए जाएं। सदस्यों ने कहा कि बरसात से पहले लोनिवि व एनएच काम पूरे करे। ग्राम प्रधान रामनिवास ने भी कहा कि क्षेत्र में बसों की कमी हो गई है। चारधाम यात्रा के कारण बसों की कमी दूर करने और धुमाकोट-कोटद्वार-देहरादून चलने वाली रोडवेज बस सेवा को फिर से संचालित किया जाए। ब्लॉक प्रमुख ने अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग द्वारा क्षेत्र के कई गावों में जायका योजना के अंतर्गत किये जा रहे कामों की पूरी जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। खाद्य सुरक्षा, बिजली, उद्यान आदि महकमों के अधिकारियों के बैठक में नदारद रहने पर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बीडीओ संतोष जेठी, एडीओ पंचायत हरेंद्र सिंह, तहसीलदार तीरथ सिंह नेगी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी मो. इमरान अंसारी, ललित पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत निधि न मिलने से ठप हैं विकास काम पिछले दो सालों से क्षेत्र पंचायत निधि नहीं मिलने से बीडीसी सदस्यों में भारी रोष है। बीडीसी सदस्यों का कहना है कि निधि नहीं मिलने से विकास काम ठप पड़ गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण भी नहीं हो रहा है। ब्लॉक प्रमुख रश्मि पटवाल ने कहा कि 2017-18 व 2018-19 की निधि नहीं मिल पाई है। ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक व डीएम को ज्ञापन भेजे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें