ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीसतपुली महविद्यालय में विज्ञान संकाय के संदर्भ में हुई बैठक।

सतपुली महविद्यालय में विज्ञान संकाय के संदर्भ में हुई बैठक।

सतपुली महविद्यालय में विज्ञान संकाय के संदर्भ में हुई बैठक।नगर पंचायत सतपुली के राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आज प्राचार्य डॉ रेनू नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें महाविद्यालय में विज्ञान संकाय...

सतपुली महविद्यालय में विज्ञान संकाय के संदर्भ में हुई बैठक।
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 26 Jun 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत सतपुली के राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आज प्राचार्य डॉ रेनू नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित करने तथा इंटर कॉलेज द्वारा दिये गए दो कमरों पर हो रहे विवाद पर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रस्ताव बनाया गया। बैठक में छात्रों के भविष्य को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय को कमरे दिए गए हैं उनकी स्थिति यथावत रहे और विज्ञान संकाय को चलाने के लिए ऊपरी तल के सभी कक्षों को महाविद्यालय को दिया जाय ताकि विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय के पठन-पाठन में सरलता रहे। बैठक का संचालन डा़ राकेश इष्टवाल द्वारा किया गया। बैठक में सत्यनारायण मित्तल अभिभावक अध्यक्ष, सुंदर सिंह चौहान, थामेश्वर कुकरेती वार्ड सदस्य, प्रेम सिंह रावत, पुष्पेंद्र राणा, रामानन्द मित्तल, डब्बल मियाँ सहित महाविद्यालय के प्रवक्ता डा़ अवधेश उपाध्यक्ष, डा़ रितुराज पंत, डा़ पूजा ध्यानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें